भोजपुरी फ़िल्म सइयाँ मिलल बा 420 को मिला यू सर्टिफिकेट, जल्दी ही होगी रिलीज

मुम्बई। परमेश्वर फिल्म्स व ए3 मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनीं पारिवारिक मनोरंजक भोजपुरी फ़िल्म सइयाँ मिलल बा 420 को केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड के द्वारा यू सर्टिफिकेट दिया गया।जिससे फ़िल्म के निर्माता निर्देशक व पूरी टीम बहुत ही उत्साहित हैं।कारण सर्टिफिकेट मिलने के बाद संभावना हैं कि जल्दी ही फ़िल्म रिलीज की जाएगी।चूँकि,दर्शकों को काफी समय से फ़िल्म का इंतजार रहा हैं।फ़िल्म में एक्शन,रोमांस,कॉमेडी व फैमिली ड्रामा भरपूर हैं।जो पूर्ण रूप से पारिवारिक व मनोरंजन से भरपूर हैं।निर्देशक अनिल कमल चौहान ने बताया कि सेंसर सर्टिफिकेट मिलने के साथ ही बहुत जल्द फ़िल्म का ट्रैलर और गानें जारी किए जायेंगे।उम्मीद हैं फ़िल्म भी जल्दी ही रिलीज होगी।चूँकि,दर्शकों को बेसब्री से फ़िल्म का इंतजार रहा हैं।इस कारण जल्द से जल्द रिलीज का प्रयास रहेगा।
इस फ़िल्म के प्रमुख कलाकर प्रेम सिंह,राज सिंह राजपूत, अनूप अरोड़ा, प्रज्ञा तिवारी, नीतू मौर्या, विद्या सिंह, आरके गोस्वामी, सुधीर चंचल, बादल सिंह,योगिता शर्मा, अभिराज साह,सतीश साहनी व अन्य हैं।जबकि,फ़िल्म के निर्माता अनिल कमल चौहान व शैलेन्द्र कुमार पंडित, सह निर्मात्री अनिता देवी व ए3 मोशन पिक्चर्स,निर्देशक अनिल कमल चौहान, संगीतकार अभिषेक पांडेय, गीतकार पंकज प्रियदर्शी व रंजीत यादव, कहानी रंजन तिवारी, संवाद व पटकथा लेखक शमशेर सेन,डीओपी अमिताभ चंद्रा, एडिटर लक्ष्य खत्री,कोरियोग्राफर कुमार प्रीतम व राजेश शर्मा, मेक अप व हेयर जय शर्मा व पिंटू सिंह,कला निर्देशक विकास शर्मा, एसोसिएट डायरेक्टर रजनीश रंजन व मिलन मनजोषी, सहायक निर्देशक नीतीश आर यादव, पब्लिसिटी डिज़ाइनर सागर सिन्हा और पीआरओ युधिष्ठिर महतो व रितिक कौशिक हैं।फ़िल्म में मधुर गीत संगीत हैं,जिसे मोहन राठौड़, आलोक कुमार, अमित सिंह एम्मी, अमृता दीक्षित, नेहा राज, सत्यम सिंह निक्कू ने अपनी आवाज दी हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *