तीन दोस्तों ने भादुडीह जंगल में समीर छल की कर दी नृशंस हत्या

गम्हरिया / संवाददाता / पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम थाना क्षेत्र के भादुडीह जंगल में मिली लाश पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर के युवक समीर छल की थी। तीन दोस्तों ने मिलकर क्राइम पेट्रोल की तरह सुनियोजित ढंग से क्रूरता पूर्वक हत्या की थी। साक्ष्य को छिपाने का भरपूर प्रयास किया गया था। गम्हरिया थाना पुलिस ने घटना के मुख्य सूत्रधार पद्मलोचन सिंह एवं पंचानन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि वरुण सिंह फरार है। गम्हरिया थाना में एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन दोस्तों ने मिलकर अपने चौथे दोस्त समीर छल की हत्या की।

पैसे वापस करने को लेकर हुई हत्या

एसडीपीओ ने बताया कि समीर धल के साथ पद्मलोचन की दोस्ती थी। पूर्व में आईटीआई एक साथ मिलकर करने से ये सभी आपस में दोस्त बन गए थे, लिहाजा नौकरी लगाने के लिए नीमडीह थाना क्षेत्र के पुरनापानी निवासी पद्मलोचन सिंह सरदार को समीर ने 9 जनवरी 2021 को 9 लाख 20 हजार रुपये दिये थे। एक साल के बाद भी नौकरी नहीं लगाने पर समीर अपने रुपये की मांग कर रहा था। रुपये लौटने के बजाय सुनियोजित योजना बनाकर पद्मलोचन ने 29 जनवरी 2022 को अपने दो साथी पंचानंद सिंह और वरुण सिंह के साथ मिलकर समीर की हत्या बोड़ाम के भादुडीह जंगल में कर दी।
मेला घूमने का बनाया प्लान
एसडीपीओ ने बताया कि 29 जनवरी को पदमालोचन सिंह पंचानन सिंह एवं वरुण ने समीर के साथ मेला घुमने का प्लान बनाया। पूर्वी सिंहभूम के डांगडुंग (बोड़ाम) मेला घूमने मोटरसाइकिल से उसे ले गया था। मेला में समीर को हड़िया ( शराब ) पिलाया। उसके बाद पंचानंद सिंह ने मेला में दो चाकू खरीद कर अपने बैग में रख लिया। एक मोटरसाइकिल पर पद्मलोचन बैठ गया। जबकि दूसरे मोटरसाइकिल पर पंचनन्द, वरुण के समीर को बैठा लिया। मेला से लौटने के क्रम में पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत भादुडीह जंगल पास सुनसान देखकर मोटरसाइकिल रोक दिया। सड़क किनारे पहले गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। किन्तु उसके चिल्लाने से उसे जंगल के अंदर लेकर चल गया। समीर के चेहरे एवं गर्दन को चाकू बुरी तरह कुचला, फिर सिर को रेतकर धड़ से अलग कर दिया। घटना स्थल पर जूते और एक चाकू को फेक दिया। उसके शरीर से पूरे कपडे भी उतार दिया। कपड़ा, मौजा, पर्स, हेलमेट और चाकू के साथ उसके सिर को लेकर वहां से आगे बढ़ गया।
6 किलोमीटर दूर में फेंका सिर
एसडीपीओ ने बताया कि वहां से निकलने के बाद करीब 6 किलोमीटर दूर सतनाला नाला के समीप स्थित खाई में समीर के कटे सिर एवं हेलमेट को फेंक दिया। उसके बाद मुचीडीह तालाब के पास उसके कपड़े समेत अन्य सामग्रियों को जलाकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया। इस दौरान दूसरा चाकू उसी तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने घटना स्थल से समीर छल के धड़, कटे हुए सिर, मोटर सायकिल समेत अन्य सामग्रियां बरामद कर ली है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *