भूली, धनबाद / संवाददाता / तरुण चंद्र राय /
कुछ करने का हौसला हो तो मंजिल दूर नही होती। भुली डी ब्लॉक का युवा राहुल कुमार प्रधान अपने खेल के दम पर आज झारखंड से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताईकांडो प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखायेगा।
राहुल कुमार प्रधान 5 फरवरी से 9 फरवरी तक फुजेराह ओपन ताईकांडो चैंपियनशिप 2022 दुबई में झारखंड से प्रतिनिधित्व करेगा।
मंगलवार को भुली से रवाना होते हुए राहुल कुमार प्रधान ने कहा कि कई प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज से गोल्ड तक का सफर किया । आज अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में जीत कट भुली झारखंड और अपने देश का नाम ऊँचा करना है।
राहुल कुमार प्रधान के दुबई जाने को लेकर पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने कहा कि यह भुली के लिए गौरव का विषय है कि भुली का बेटा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन करेगा। रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने प्रतियोगिता और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दी।
राहुल कुमार प्रधान के ताईकांडो के प्रशिक्षक अमित कुमार ने बताया कि राहुल कुमार प्रधान राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में तीन बार गोल्ड मेडल जीत चुका है और दुबई के फुजेराह में आयोजित प्रतियोगता में बेहतर प्रदर्शन कर मेडल जीत कर देश का शान बढ़ाएगा।