ग्रामीणों का विकास हमारी प्राथमिकता-गंगरास

शिविर में 203 मरीजों की हुई जांच, मोतियाबिंद के मिले 41
गम्हरिया। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उपरबेड़ा में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। लार्ज सेक्टर की कंपनी मेसर्स क्राफ्टमैन ऑटोमेशन लिमिटेड एवं एमजीआई फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर का उदघाटन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट वीएल गंगरास ने महात्मा गांधी की तश्वीर के सामने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्व के निर्वहन में कंपनी सदैव आगे रहती है। कंपनी के आसपास के क्षेत्रों का विकास ही उनकी प्राथमिकता है। कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश पर क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानो समेत अन्य स्थलों का सीएसआर के तहत विकास किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर 203 ग्रामीणों की नेत्र जांच की गयी। इसमें मोतियाबिंद के 41 मरीज पाए गए। जबकि 135 मरीजों को दवा एवं चिकित्सीय सलाह दी गयी। शिविर में उपस्थित एमजीआई फाउंडेशन के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मलय एवं डॉ. साकेत की ओर से सभी का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इस अवसर पर संजय कुमार, जय शंकर, एकलाक कुमार, अविनाश सोरेन उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *