टुंडी / संवाददाता / असलम अंसारी / टुंडी विधानसभा अंतर्गत टुण्डी प्रखंड के कटनिया पंचायत के कारीगरडीह गांव में कब्रिस्तान के चारदिवारी का शिलान्यास करने पहुंचे माननीय पूर्व मंत्री सह विधायक सचेतक सत्तारूढ़ दल श्री मथुरा प्रसाद महतो जी ।
मौके पर जिला सचिव पवन महतो, प्रखंड सचिव कामेश्वर सिंह ,विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी,बालेश्वर महतो,अजमुद्दीन अंसारी, काली महतो,गुरु चरण बास्की,बाबुनाथ महतो,धनेश्वर मुर्मू ,बसंत महतो,छोटू अंसारी,अघनु महतो, सर्वेश्वर हाँसदा,गनी अंसारी,जमील अंसारी आदि कई सम्मानित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
Categories: