भागलपुर / संवाददाता / श्यामानंद सिंह / भागलपुर,टीओपी बायपास थाने में कई थानों के पकड़ाए शराब को विनष्ट किया गया ,इस शराब विनस्तीकरण में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय थाना, कोतवाली, ततारपुर ,नाथनगर ,जगदीशपुर ,सबौर, इसाकचक व तिलकामांझी थाने से करीब 495 लीटर देसी एवं 517 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया। कुल 1013 लीटर शराब विनस्त किया गया,इस शराब विनस्तिकरण में सभी थानों के पदाधिकारी सहित आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर रवि कुमार मौजूद थे।
Categories: