धनबाद झरिया / संवाददाता / असलम अंसारी / वार्ड नंबर 48 के भावी प्रत्याशी शमशेर आलम ने जन समस्याओं को लेकर प्रेस वार्ता किया।। धनबाद नगर निगम एवं बीसीसीएल के अधिकारियों के द्वारा जन समस्या वार्ड नंबर 48 में भरा पड़ा है। धनबाद नगर निगम कहता है की बीसीसीएल कॉलोनियों एवं कोलियरी क्षेत्र हमारा क्षेत्र नहीं है जिससे कि कोलियरी के कॉलोनियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जबकि नगर निगम के द्वारा सफाई वाहन सिर्फ सड़क पर ही चलते दिखाई देता है। जबकि बीसीसीएल के अधिकारियों का कहना होता है कि वार्ड नंबर 48 नगर निगम के दायरे में आता है और नाली कचड़ा एवं सफाई उसी को करना है। जबकि बरारी मस्जिद पट्टी बागडे गी बस्ती, बागान पूर, शराफत पुर, जुगनू मोहल्ला, बरारी प्राथमिक विद्यालय के समीप, बाघ देगी बस्ती, बोलन बरारी, बूढ़ी बांध, लंका नगरी, ब्राह्मण बरारी, जेल गोरा कपड़ा थोड़ा, बागड़ी देगी कोलियरी, इन सभी स्थानों में नगर निगम एवं बीसीसीएल यह कह कर स्वच्छ अभियान का मुखौटा उड़ा रहा है कि यह क्षेत्र कोलियरी क्षेत्रों का है जबकि वार्ड नंबर 48 में नाली एवं गंदगी का उन सभी स्थानों में देखा जाए तो नाली भारी वर्षा होने के बाद गंदे पानी आवास में प्रवेश कर जाता है जिससे की महामारी होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। पार्षद प्रत्याशी शमशेर आलम ने दोनों अधिकारियों से यह मांग करता है कि इन क्षेत्रों में सफाई कर्मी को नाली में एवं जहां-जहां गंदगी है उसे साफ कराया जाए जिससे कि महामारी फैलने की संभावना ना रहे। और साथ ही हर चौक चौराहे पर बिजली की व्यवस्था एवं स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। श्री आलम ने जोर देकर कहा है कि वार्ड नंबर 48 में पेयजल की भी भारी समस्या बनी हुई है हालांकि काफी तेजी से पाइप को बिछाया गया परंतु पीने का पानी कब तक आएगा इसका कोई अता पता नहीं है विभाग को चाहिए की आम जनता के लिए जल्द से जल्द जला पूर्ति बहाल किया जाए |