भागलपुर / संवाददाता / श्यामानंद सिंह / भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर बड़ी मस्जिद गली रोड में कई दिनों से अतिक्रमण किये जमीन को नाथनगर के सीओ स्मिता झा और मजिस्ट्रेट के साथ नाथनगर थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर अर्धनिर्मित मकान को ध्वस्त कर दिया । इस दौरान स्थानी दर्जनों ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए बताया कि उक्त जमीन मस्जिद को किसी ने बफ के जरिए जमीन को दान किया था जो मस्जिद के सौजन्य से दूकान का निर्माण किया जा रहा था । वहीं मामले को लेकर सीओ स्मिता झा ने बताई की यह जमीन रास्ते पर है जो अतिक्रमण किया गया है जिसको अनुमंडल भागलपुर के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की तैनाती के समक्ष अतिक्रमण मुक्त कराया गया |
Categories: