भागलपुर / संवाददाता / शयामानंद सिंह / भागलपुर में मंगलवार को बालू लदे एक ओवरलोड ट्रक को पकड़ने में पुलिस ने जमकर पसीना बहाया है| यही नहीं इस ट्रक को पकड़ने के लिए नाथनगर के इंस्पेक्टर मोहम्मद सज्जाद हुसैन ने कई किलोमीटर तक तेज रफ्तार से जा रही ट्रक का पीछा किया और बड़ी मशक्कत के बाद बायपास टीओपी क्षेत्र में ट्रक के साथ उपचालक को इंस्पेक्टर ने दबोच कर बायपास टीओपी पुलिस के हवाले कर दिया| वहीं इस संबंध में इंस्पेक्टर मोहम्मद सज्जाद हुसैन ने बताया कि उक्त बालू लदे ओवरलोड ट्रक को पुलिस ने नाथनगर थाना क्षेत्र में रोका था, लेकिन ट्रक का उप चालक बालू लदे ट्रक को लेकर वहां से फरार हो गया| इन सब के बीच सबसे बड़ी बात यह रही कि बालू लदे ओवरलोड ट्रक से पुलिस जिप्सी को भी कुचलने का प्रयास किया गया| लेकिन गलिमत रही कि इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया है| वहीं मामले कि जानकारी मिलते ही मौके पर हबीबपुर थाना कि पुलिस भी पहुंच गई| लेकिन इससे पहले ही इंस्पेक्टर मोहम्मद सज्जाद हुसैन ने अपने बुलंद हाैंसले से सिंघम अवतार में पूरी कार्रवाई को अंजाम दे दिया था|