भागलपुर / संवाददाता / श्यामानंद सिंह / भागलपुर,जिले भर में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया, मुख्य समारोह सैंडिस कंपाउंड मैदान में हुआ जहां कमिश्नर प्रेम सिंह मीणा ने तिरंगा ध्वज को फहराकर झंडे को सलामी दी,इसके अलावा सबसे पहले जिलाधिकारी के आवास पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ ,उसके बाद भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में झंडोत्तोलन हुआ फिर आयुक्त कार्यालय, पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय, समाहरणालय परिसर , अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय ,जिला परिषद कार्यालय,
वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, सैंडिस कंपाउंड होमगार्ड कार्यालय,पुलिस लाइन ,महादलित टोला , एसडीआरएफ, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड कार्यालय के अलावे शहर के कई प्रमुख जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान कमिश्नर प्रेम सिंह मीणा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन , वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, डीआईजी सुजीत कुमार, डीडीसी प्रतिभा रानी, एसडीएम धनंजय कुमार, जिला परिषद के अध्यक्ष टुनटुन साह ,महापौर सीमा साह ने अपने अपने कार्यालय में झंडोत्तोलन किया। वहीं जिलाधिकारी ने शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम एकजुट रहें वहीं शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।