भागलपुर / संवाददाता / श्यामानंद सिंह / 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कॉंग्रेस विधानमंडल दल के नेता सह भागलपुर विधायक अजित शर्मा ने अपने आवास पर झंडोत्तोलन क़िया। झंडोत्तोलन के बाद विधायक अजित शर्मा केंद्र सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं को तोड़ने का काम कर रही है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि संविधान बनाने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के साथ-साथ 398 व्यक्ति भी थे जिसमें 15 महिलाओं की भी भागीदारी थी परंतु लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं महिलाओं को भी उसका हक मिलना चाहिए उन्हें भी स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को याद करना चाहिए, लेकिन उनका कहीं नाम नहीं लिया जाता और न उन्हें सम्मान मिलता है। भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी संविधान को तोड़ने का काम कर रही है। झंडोत्तोलन के दौरान स्काउट गाइड की छात्राएं मौजूद रही।