भागलपूर सीओ शंभुशरण राय पहुचकर किसानों को समझना बुझाकर कार्य को कराए शुरुआत ।
27 जनवरी से चार दिवसीय लगेगी किसानों को मुवाबजे देने की शिविर
भागलपुर / संवाददाता / शयामानंद सिह / भागलपुर सुलतानगंज के भीरर्खुद पंचायत के तरैटा गांव मे मिर्जाचौकी से मुंगेर तक फोरलेन बनने को लेकर किसानों को मुआवजा नहीं मिलने पर कार्य को कराया बंद।वहीं किसानों ने कहा कि मिर्जाचौकी से मुंगेर तक फोरलेन बनना हैं। इसके लिए हमलोग नारायणपुर,तरैटा,मिरहट्टी मौजा में 400 किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया। हमलोग का मांग हैं कि एक शिविर लगाकर मुआवजा दिया जाए।तभी इस कार्य को होने देगें ।इस बात को लेकर स्थल पर सीओ शंभुशरण राय पहुँचकर किसानों से मुलाकात करते हुए। अधिकारी से बात कर 27 जनवरी से 31 जनवरी तक शिविर लगाकर मुआवजा देने कि बात कहने पर मिर्जाचौकी से मुगेर फोर लाईन कार्य शुरू कराया गया ।