रायपुर, छत्तीसगढ़/ संवाददाता / अभिषेक शावल / भाजपा रायपुर जिला प्रतिनिधि मंडल और व्यापारी प्रकोष्ठ ने आज राजधानी में नगरी प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया को रायपुर निगम के द्वारा लिए जा रहे यूजर चार्ज को समाप्त करने को लेकर ज्ञापन सौंपा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी रायपुर , निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक विनय बजाज मुख्य रूप से मौजूद रहे । ज्ञापन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि व्यापारी कोरोना काल की परेशानियों से उबरने का प्रयत्न कर रहा है। ऐसे समय में एक नया करारोपण उनके लिए झटके के समान है । आज जनता कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए वादे के अनुसार संपत्ति कर आधा करने का इंतजार कर रही है। कांग्रेस उल्टा करारोपण कर अपने वादे से मुकर रही है। उन्होंने मंत्री महोदय से मांग कि उक्त कर हटाया जाए वरना भाजपा इसके विरोध में आंदोलन करेगी। भाजपा के ज्ञापन को लेकर नगरी प्रशासन मंत्री शिव कुमार डेहरिया ने कहा कि यूजर चार्ज लेने का फैसला पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने 2017 में लिया था और दरें भी उसी वक्त तय की गई थी छत्तीसगढ़ में यूजेस चार्ज मध्यप्रदेश के अपेक्षा काफी कम है, उन्होंने आगे कहा कि यूजर चार्ज को लेकर चर्चा की जाएगी।