कांड्रा बजार में एलआईसी मिनी कार्यालयका उद्घाटन

कांड्रा/ ग्राहकों की सुविधा के मद्देनजर भारतीय जीवन बीमा निगम ने कांड्रा बजार में मिनी कार्यालय का शुभारंभ मंगलवार को किया। उद्घाटन राजशेखर सिंह ब्रांच मैनेजर,जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राम हांसद, कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी सिंह, डुमरा पंचायत मुखिया पियो हांसदा ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। मौके पर उपस्थित ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए राजशेखर सिंह ब्रांच मैनेजर ने कहा कि की ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रख कर एलआईसी ने ग्रामीण क्षेत्र में एक मीनी ब्रांच खोलने का निर्णय लिया । राजशेखर सिंह ब्रांच मैनेजर ने बताया कि ग्राहक अपना प्रीमियम की राशि इस शाखा में जमा करके पक्की रशीद पा सकेंगे। । ग्राहकों को ऋण प्राप्ति के अलावा अन्य समस्याओं का निदान किया जायेगा। शाखा के देख रेख की जवाबदेही मुकेश कुमार साह एमडीआरटी सह सीएम क्लब मैनेजर को सौंपी गयी है। ग्राहकों की सुविधा के मद्देनजर भारतीय जीवन बीमा निगम ने कांड्रा बजार में मिनी कार्यालय का शुभारंभ मंगलवार को किया। उद्घाटन राजशेखर सिंह ब्रांच मैनेजर,जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राम हांसद, पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी सिंह, डुमरा पंचायत मुखिया पियो हांसदा ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। मौके पर उपस्थित ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए राजशेखर सिंह ब्रांच मैनेजर ने कहा की ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रख कर एलआईसी ने ग्रामीण क्षेत्र में एक मीनी ब्रांच खोलने का निर्णय लिया । राजशेखर सिंह ब्रांच मैनेजर ने बताया कि ग्राहक अपना प्रीमियम की राशि इस शाखा में जमा करके पक्की रशीद पा सकेंगे। । ग्राहकों को ऋण प्राप्ति के अलावा अन्य समस्याओं का निदान भी किया जायेगा। शाखा के देख रेख की जवाबदेही बीमा मुकेश कुमार साह एमडीआरटी सह सीएम क्लब मेंबर को सौंपी गयी है। वही मुकेश कुमार साह एमडीआरटी सह सीएम क्लब मेंबर ने कहा की एलआईसी से हर लोगों को जुड़ना चाहिए। जीवन बीमा कराकर अपना एवं अपने बच्चों के भविष्य को स्वर्णिम बनाएं। लाभुक अब आसानी से अपना प्रीमियम जमा कर सकते हैं।


उन्होंने कहा कि हमारी योजना है कि समाज में हरेक व्यक्ति का बीमा सुनिश्चित हो। ताकि वे अपनी जरूरत के अनुरूप पॉलिसी ले सके। बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने एवं आपके दरवाजे तक सेवा पहुंचाने की सोच के साथ ही कांड्रा बजार में मिनी कार्यालय खोला गया है। मिनी कार्यालय के खुलने से क्षेत्र के लोगों का समय और पैसे दोनों की बचत होगी।उद्घाटन के मौके पर शहर के गण्यमान्य लोगों में जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा,कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी सिंह, डुमरा पंचायत मुखिया पियो हांसदा,कुमार गौरव एवीएम, आलोक कुमार विकास पदाधिकारी,मुकेश कुमार साह एमडीआरटी सह सीएम क्लब मेंबर उपस्थित थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *