दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जेडओ अनिल कुमार कुमार ने जीबी पंत अस्पताल के गेट के नजदीक खड़ी गाड़ी का चालान काट दिया. यह जानते ही उत्तर प्रदेश के फिरोजबाद से बेटे का इलाज कराने आई 30 वर्षीय सोनाली यादव ने उनकी नाक पर ऐसा मुक्का जड़ा कि वे लहूलूहान हो गए. इतना करने के बाद भी महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ. सोनाली यहीं नहीं रूकी उसने चालान मशीन को तोड़कर जेडओ की वर्दी भी फाड़ दी. इसके बाद अनिल कुमार को एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के बेद उन्हें छुट्टी मिल गई. उनकी शिकायत पर आईपी एस्टेट थाना पुलिस ने केस दर्ज कर सोनाली को अरेस्ट कर लिया. हालांकि बाद में उसे बेल देकर छोड़ दिया गया. पुलिस के अनुसार कमला मार्केट ट्रैफिक सर्किल पर तैनात अनिल कुमार की ड्यूटी मंगलवार को जीबी पंत अस्पताल के नजदीक थी. उसने देखा कि अस्पताल के गेट नंबर 7 के पास यूपी नंबर से क्रेटा कार काफी समय से खड़ी है. इस कार में ड्राइवर बैठा था. उन्होंने ड्राइवर से कार की आरसी जब्त कर उसका चालान कर दिया. जब एक घंटे बाद कार की मालकिन सोनाली पहुंची तो चालान की बात पता चलते ही वह गुस्से में आ गईं.उसने अनिल कुमार को कहा कि उसकी हिम्मत कैसे हुई चालान काटने की. गालियां देने के बाद उसने अनिल की नाक पर घूंसा मारा और उससे से भी उसका मन नहीं भरा तो उसने एएसआई की वर्दी फाड़कर चालान मशीन भी तोड दी. महिला ने कहा कि उसका पति वकील है. उसने कपड़े फाड़कर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी को अस्पताल पहुंचाया गया और महिला को गिरफ्तार किया गया.