एक साजिश के तहत यूनियन से निकाला गया – फौजी

0 Comments

राजेश मिश्रा


बेरमो। राष्ट्रीय कोलिरी मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी स्वयं को अपनी यूनियन से निकाले जाने पर एक साजिश के तहत गलत तरीके से नियम का विरोध बताया सीसीएल कथारा के वीआईपी अतिथि गृह में संवाददाता से बातें करते हुए वह अपनी बात कही उन्होंने कहा कि मुझ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कुछ दिन पहले शराब पीकर रात्रि में डॉक्टर संतोष की पत्नी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया जोकि सरासर झूठ है इसकी जांच करा कर पूर्ण रूप से देखा जा सकता है जोकि दूध का दूध पानी का पानी किया जा सके उन्होंने कहा कि केएन त्रिपाठी ने पूर्व में मुझसे कहा था कि यूनियन का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दस लाख रूपया कहीं से भी व्यवस्था करना पड़ेगा यह पैसा सत्यानंद भोक्ता के नाम पर हमको व्यवस्था करने को एन त्रिपाठी बोल रहे थे कि तुम यह पैसा तमाम महाप्रबंधकों से एक-एक लाख रुपए वसूल कर दो लेकिन मैंने यह पैसा वसूल करने से इंकार कर दिया क्योंकि आज तक मैंने कभी भी अवैध रूप से किसी भी तरह की उगाही मैंने नहीं किया और ना ही कभी जीवन में करूंगा उन्होंने कहा कि फर्जी तरीके से बैठक कर मुझे व अनिल सिंह को यूनियन से निकाल बाहर करना सरासर गलत है क्योंकि कोई जब भी कोई बैठक बुलाई जाती है तो उस बैठक में महामंत्री को उपस्थिति अनिवार्य होती है और कोई भी निर्णय लेने के लिए बहुमत का होना अनिवार्य होता है उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में निर्णय लेकर हमें निष्कासित करने का कार्य नहीं किया गया तमाम लोग अलग-अलग जिले से भाड़े पर बुलाकर यह निर्णय को लिया गया मुझ पर आरोप लगाया गया कि यह अपना इंटर के रशीद को अवैध रूप से इसका उपयोग किए हैं जो कि प्रत्येक आदमी के द्वारा 200 , 300 रुपया को अवैध रूप से लिए हैं जोकि सरासर गलत व निराधार है रामेश्वर सिंह फौजी ने यह भी कहे कि जो दो 300 का रसीद को अवैध रूप से डॉक्टर संतोष एवं उसके बेटे सजल के द्वारा अवैध रूप से काटा गया है मैं इसे आने वाले समय में इसे सच और झूठ का रास्ता दिखा सकता हूं तथा मैं आपको बता दूं कि मुझ पर एक साजिश के तहत तथा हमें बदनाम करने की बहुत ही सोची समझी यह चाल है लेकिन मैं अपने आप को मैं आपको बताते चलें कि मैं कोई भी एन त्रिपाठी को इंटर के फर्जी अध्यक्ष को मैं नहीं मानता और आने वाले समय में मैं इसका खुले रूप से इसका विरोध करता हूं उन्होंने साथ रूप से कहां की मुझ पर यह आरोप बेबुनियाद तथा एक साजिश के तहत हमारा छवि को बर्बाद करने तथा बदनाम करने के लिए किया गया है मैं इसके लिए कहीं भी कहीं भी जा सकता हूं।
के एन त्रिपाठी इंटक और आरसीएमएस पर कब्जा करना चाह रहे हैं
इटक के के. के. तिवारी गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के एन त्रिपाठी ने यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी और अनिल सिंह के नाम पर पत्र जारी कर कारण बताओ नोटिस जारी किया।जिसके बाद आरोप – प्रत्यारोप का सिलसिला तूल पकड़ता जा रहा है। उक्त मामले पर रामेश्वर सिंह फौजी ने कथारा रेस्ट हाउस में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने उपर लगाए आरोप को बेबुनियाद और निराधार बताया।साथ ही कहा कि साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है। कहा कि के एन त्रिपाठी इंटक व आरसीएमएस पर कब्जा करना चाह रहे हैं । ताकि कोयला अधिकारियों का दोहन कर सके। साथ ही उन्होंने कहा की आरसीएमएस का अधिवेशन भी फर्जी तरीके से बिना महामंत्री के बुलाएं किया गया था ।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रीजनल अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ,प्रभारी प्रकाश कुमार, ढोरी अध्यक्ष चंदन तिवारी, अध्यक्ष दिलीप तिवारी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *