दिल्ली। . राजधानी के शकरपुर में एक मां ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को भी फांसी लगा ली. पति जब काम से वापस लौटा तो तीनों को फंदे पर लटका देख कर सकते में आ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार जिस समय महिला ने वारदात को अंजाम दिया तब उसका पति नौकरी पर गया था. रात करीब 10:30 बजे जब वह वापस आया तो बहुत देर तक दरवाजा न खुलने पर उसने खिड़की से आवाज लगानी चाही. तब उसने देखा कि उसकी पत्नी और बच्चे फांसी के फंदे पर झूल रहे हैं. यह देख कर उसके होश उड़ गए. हड़बड़ाहट में उसने पड़ोसियों की मदद से अंदर से बंद दरवाजे को तोड़ा और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया.फिलहाल पुलिस जांच करने में जुटी है