मुम्बई। वॉच टाइम एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर शिल्पी राज व रोहन सिंह का वीडियो गाना गरम जिलेबी रिलीज किया गया।रिलीज होते ही गानें पर लगातार व्यूज बढ़ ही रहें हैं।दर्शकों द्वारा यह गाना बार-बार देखा जा रहा हैं।जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि दर्शकों को गाना बहुत पसंद आ रहा हैं।वॉच टाइम एंटरटेनमेंट द्वारा लगातार गानें रिलीज किया जा रहा हैं और काफी कम समय में चैनल से बड़ी संख्या में दर्शक जुड़ चुकें हैं।आगे में ऐसे ही गीत संगीत का जलवा वॉच टाइम एंटरटेनमेंट पर देखने को मिलेगा।इस गीत के गायक शिल्पी राज व रोहन सिंह,गीत छोटन छाया,संगीतकार राजा राजेश,अरेंजर उपेंद्र जी,निर्माता विजय कुमार,निर्देशक गुड्डू जान,डिज़ाइनर लिटिल स्टार राजू,सहयोगी दुर्गेश तिवारी,परिकल्पना बप्पी कुमार दास व डिजिटल पार्टनर आर एन डिजिटल रिकार्ड्स हैं।