जमुई बिहार / (चुन्ना कुमार दुबे) बारात , जुलूस और डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध रेस्टोरेंट्स 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खुलेंगे सार्वजनिक वाहन 100 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ परिचालित किए जाएंगे
कोविड प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों की होगी कोरोना जांच कोरोना को नियंत्रित रखने के लिए सजग और सतर्क रहने की जरूरत : डीएम महामारी की रोकथाम के लिए 06 से 21 जनवरी तक नया गाइडलाइंस जारी
बिहार सरकार , गृह विभाग ने आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद कोविड को लेकर नया गाइडलाइंस जारी किया है। नया गाइडलाइंस 06 से 21 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने नए गाइडलाइंस को परिभाषित करते हुए कहा कि सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे और निर्धारित कार्यों का निस्तारण किया जाएगा। लेकिन आगन्तुकों का प्रवेश वर्जित रहेगा। धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। दुकान और प्रतिष्ठान रात्रि 08 : 00 बजे तक संचालित किए जाएंगे। लेकिन यहां मास्क , सैनिटाइजर के साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य होगा। सम्बंधित स्थान पर टीकाकृत व्यक्ति ही कार्य करेंगे साथ ही प्रबंधन के द्वारा अपने कर्मियों के लिए टीकाकरण का भी खास इंतजाम किया जाएगा। जिलाधिकारी श्री सिंह ने तल्ख तेवर में कहा कि तय नियम एवं शर्तों का पालन किया जाना अनिवार्य है अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने प्री स्कूल से लेकर वर्ग आठ तक के विद्यालय और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे किंतु ऑन लाइन शिक्षण दिया जा सकेगा वहीं 09 कक्षा से लेकर उच्चतर शिक्षण संस्थान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे लेकिन यहां गाइडलाइंस का अनुपालन अनिवार्य होगा। शिक्षा विभाग इस दिशा में कारगर पहल करेगा।
डीएम श्री सिंह ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक , राजनीतिक , मनोरंजन , खेलकूद , सांस्कृतिक , धार्मिक आदि विषयों से सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन अधिकतम 50 व्यक्ति की उपस्थिति में किए जाने की छूट होगी लेकिन इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। शादी समारोह और श्राद्ध कार्यक्रमों में भी अधिकत 50 लोग शामिल हो सकेंगे। यहां भी कोविड अनुकूल व्यवहार किया जाना अनिवार्य होगा। विवाह समारोह के दौरान बारात , जुलूस और डीजे पर प्रतिबंध पूर्व की तरह लागू रहेगा। सभी प्रकार के मॉल , सिनेमा हॉल , पार्क , उद्यान , क्लब , स्टेडियम , जिम , स्विमिंग पूल आदि बंद रहेंगे जबकि रेस्टोरेंट् 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे। यहां सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही काउंटर पर सेनेटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी और सामाजिक दूरी का हर – हाल में पालन करना होगा। सभी प्रकार के मेला और प्रदर्शनी पर प्रतिबंध रहेगा।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने परिवहन की चर्चा करते हुए कहा कि सार्वजनिक वाहन 100 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ परिचालित किए जाएंगे लेकिन खड़े होकर या वाहन की छत पर बैठकर यात्रा करने की मनाही होगी। सार्वजनिक और निजी वाहनों पर सवार तमाम लोग मास्क का इस्तेमाल करेंगे।
उन्होंने इसी संदर्भ में कहा कि वैसे राज्यों जहां कोरोना के मामले अधिक हैं , वहां से जमुई आने वाले लोगों की रेलवे स्टेशन पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। वैसे लोग इससे मुक्त होंगे जिनके पास 72 घंटे की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट रहेगी। स्वास्थ्य विभाग इस दरम्यान कोविड संक्रमण की स्थिति पर विशेष निगरानी रखेगा।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि नए गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए यथोचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की चर्चा करते हुए कहा कि आमजनों को इससे बचाव के लिए सजग और सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कोरोना की जांच के साथ टीकाकरण की रफ्तार को और तेज किए जाने पर बल देते हुए कहा कि सुरक्षा हेतु मास्क के इस्तेमाल के साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन नितांत जरूरी है। श्री सिंह ने कुछ समय के अंतराल पर साबुन से हाथ धुलाई को लाभकारी बताते हुए कहा कि स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ अन्य को असहज होने से बचाएं।
डीएम श्री सिंह ने सिविल सर्जन को खास हिदायत देते हुए कहा कि जीवन रक्षक दवा , ऑक्सीजन और आईसीयू के साथ अस्पताल का प्रबंध दुरुस्त रखें ताकि अनहोनी से निपटा जा सके। उन्होंने कोविड – 19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोंन संक्रमण के संभावित प्रसार को देखते हुए आधारभूत एवं आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। श्री सिंह ने कोविड – 19 से सम्बंधित अनुकूल व्यवहार के लिए जनमानस को सक्रिय किए जाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार – प्रसार कराए जाने की जरुरत बताई।
उल्लेखनीय है कि सरकार के निर्देश पर पटना में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आहूत की गई और कोविड की हालिया स्थिति का जायजा लिया गया। आपदा प्रबंधन समूह के निर्णय के आलोक में गृह विभाग ने नया गाइडलाइंस जारी किया है। यह गाइडलाइंस 06 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।