हजारीबाग। (फलक शमीम )आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जो कुछ कर गुजरने के लिए हर हद पार कर लेते हैं लेकिन इससे भी बढ़कर कुछ कर दिखाया है, दिल्ली के पंजाबी बाग में रहने वाले टैटोग्राफर करण ने। दरअसल करण ने टैटू से ना सिर्फ अपनी पूरी आंखे काली करवाई है बल्कि पूरे शरीर के हर हिस्से में टैटू बनवाकर, दुनिया में इकलौता ऐसा करने वाले इंसान बन गए हैं। जिन्होंने भी टैटू बनवाया है उन्हें पता होगा कि टैटू बनवाने में कितनी तकलीफ होती है और ऊपर से अगर शरीर के सेंसेटिव हिस्से में टैटू बनवाई जाए तो वो कितना दर्द भरा लम्हा होगा। चलिए अब जानते है करण के शरीर में बने टैटू के बारे में, तो ज़रा आपको बता दें कि करण के बॉडी के हर हिस्से पर टैटू है। आंख का सफेद हिस्सा, सिर से लेकर पैर तक करण के टैटू बने हुए हैं। यंहा तक कि करण ने अपने प्राइवेट पार्ट्स में भी टैटू बनवा रखा है । दरअसल टैटू और कुछ अलग करने की दीवानगी में करण ने अपने जीभ को मॉडीफाई करवाते हुए सांप की तरह दो भाग में करवा लिया है। दांत भी भी लोहे लगवा लिए। साथ ही कान के शेप को भी चेंज करवाया है। करण पेशे से खुद भी टैटू आर्टिस्ट हैं। बातचीत के क्रम में करण ने बताया कि उन्होंने न्यूयॉर्क से आंखों के अंदर टैटू बनवाया था। करण बताते हैं कि इसमें उनके अंधे होने तक का रिस्क था, लेकिन उन्होंने अपने पैशन के लिए इसे किया। वंही हाल ही में करण ने अपने चेस्ट और बैक में स्कारिफिकेशन यानि अपने सीने और पीठ पर चीरा लगवाया है। करण ने बताया कि फिलहाल वह बॉडी बिल्डिंग पर फोकस कर रहे हैं। करण का दावा है कि वह देश के पहले फुली मॉडीफाइड बॉडीबिल्डर हैं।