हिंदूवादी संगठनों के खिलाफ मसीह समुदाय का फूटा गुस्सा,उतरे सड़को पर

छत्तीसगढ़ / 2 जनवरी रविवार को दुर्ग के एक मसीह समाज के हो रहे धार्मिक अनुष्ठान में पहुचकर हिंदूवादी संगठन के द्वारा गालीगलौज मारपीट एवं उनके आराध्य का अपमान किये जाने और उल्टे मसीह समाज के ही धर्मगुरु समेत 4 लोगो पर पुलिस के द्वारा की गई कानूनी कार्यवाही के विरोध में आज मसीह समाज एकजुट नज़र आया।आपको बता दे कि पिछले 6 माह से जिले भर में मसीह समाज के ऊपर हिंदूवादी संगठन द्वारा धर्मनन्तरण का आरोप लगाते हुए गालीगलौज तोड़फोड़ और मारपीट की घटनाएं होती रही है जिसको लेकर हिंदूवादी संगठन की ज्योति शर्मा के खिलाफ विभिन्न थानों में अपराध दर्ज है लेकिन उसके बावजूद थाने में डंडा लेकर मसीह समाज के लोगो को पुलिस बल के सामने डंडे से मारना और थाने भर में डंडा लेकर घूमने को लेकर आज मसीह समाज ने सेक्टर 9 चौक पर जमा होकर पुलिस प्रशासन के समक्ष एसडीएम को ज्ञापन सौप ज्योति शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की वही गिरफ्तार किए गए धर्मगुरु समेत 4 लोगो की निशर्त रिहाई की मांग की और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसके बाद किसी प्रकार की हरकत हिन्दू संगठन द्वारा की जाती है तो हम स्वयं उनको जवाब देंगे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *