छत्तीसगढ़ /मोहन नगर : दिसंबर 2020 में छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद में लकी नामक युवक के छह दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दी थी इस हत्याकांड की चर्चा पूरे शहर में हो रही थी हत्या के चंद घंटों के अंदर ही मोहन नगर पुलिस ने एसपी प्रशांत ठाकुर और थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा के मार्गदर्शन में आरोपियों को हत्या के 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया था तब वहां पर 6 आरोपियों में से एक आरोपी फरार था जिसे आज मोहन नगर पुलिस ने थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में गिरफ्तार कर लिया आरोपी का नाम लल्ला सारथी उर्फ भाग्यवान सारथी उम्र 19 वर्ष सारथी पारा दुर्ग में रहता था घटना के बाद से फरार था वह अपनी मौसी के यहां जाकर छुपा था जिसमें बृजेश कुशवाहा के दिशा निर्देश अनुसार उनकी टीम गठित करके उस हत्यारे को धर दबोचा गया टीम में आरक्षक विनोद सिंह आरक्षक नरेंद्र सर सहारे आरक्षक अलाउद्दीन यह तीनों उसे पकड़ कर लाए फरार आरोपी को गिरफ्तार करके लाने पर प्रशांत ठाकुर ने मोहन नगर पुलिस थाना प्रभारी और उनकी टीम को बहुत बधाई दी