धनबाद / लोयाबाद : आजसू के कार्यकर्ता बासुदेवपुर कोल डंप मे आरओम की जगह कुछ स्टीम कोयला हाइवा मे लोड कर उसका विडिओ बना रहे है ताकि मजदूरो की रोजी रोटी छीन जाए।उक्त बातें गुरूवार को वासुदेवपुर मे असंगठित मजदूर संघ(दिनेश गुट) की एक बैठक को संबोधित करते हुए असंगठित मजदूर संघ के सरदारो ने कही। बैठक मे वासुदेवपुर असंगठित मजदूर संघ के 15 सरदार व मजदूर उपस्थित थे।
आनंद कार्बो का काम छीन जाने से मंटू महतो बौखला गए:-दिनेश
बैठक को संबोधित करते हुए असंगठित मजदूर संघ की संरक्षक दिनेश रवानी ने कहा आनंद कार्बो प्राइवेट लिमिटेड का काम मंटू महतो के भतीजे संतोष महतो से छीन गया है जिस कारण आजसू जिलाअध्यक्ष मंटू महतो बौखला गए है। अब वे रंगदारी वसूलने के लिए अलग अलग हथकंडे अपना रहे है।आजसू द्वारा मजदूरो की रोजी रोटी छीनने के लिए बाहर से नेताओ को बुलाया जाता है, जिससे यहाँ काम बंद हो जाए और मजदूर भूखमरी के कगार पर आ जाए।
उन्होंने लाल झंडा के नेता अरुप चटर्जी व मानस चटर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि लाल झंडा जहां जहां गए वहां के कल कारखाने में ताला लग गया है। इसका उदाहरण निरसा में देखा जा सकता है। मंटू भी यहां पर उनके साथ मिलकर यही काम करना चाह रहे हैं ताकि यहां के मजदूर भी बेरोजगार हो जाए और उसकी मनोकामना पूरी हो जाए।उन्होंने कहा की आजसू कार्यकर्ता खुद से आरओएम की जगह स्टीम कोयला लोड करते है और उसका विडिओ बनाकर लिफ्टर व डीओ धारक को बदनाम करना चाहते है।उक्त विडिओ से यह प्रमाणित भी किया जा सकता है।आजसू समर्थको द्वारा कुछ मजदूरो को गुमराह कर बैठक भी किया जा रहा है, जिसमे मजदूरो के नाम पर आजसू कार्यकर्ता शामिल रहते थे।उन्होंने कहा की अगर कोई उनसे उनकी रोजी रोटी छीनने की कोशिश करेगा तो मजदूर बर्दाश्त नही करेंगे।असंगठित मजदूर की बैठक में सुनील राय मून देवी बजरंग दास विक्रम कुमार सुजीत कुमार बावरी अनिल कुमार रविंद्र सिंह गणेश भारती केदार पासवान रामसेवक केवट अजय रवानी भोला सिंह रविंद्र सिंह सूरज रविदास किरण देवी कोपली देवी इंदु देवी गोविंद बावरी मोहित सिंह डब्लू पासवान कारू गुप्ता रमेश हाड़ी सहित अन्य मजदूर उपस्थित थे।
आनंद कोरबो का काम मिला ही नही तो छीनने का सवाल कहां: मंटू महतो
आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि बासुदेवपुर कोल डंप में डीओ धारक आरओएम कोयले की जगह स्टीम कोयला ले जाया जा रहा है। कोलियरी प्रबंधन कोल डंप में कोयले की लोडिंग के समय विडियोग्राफी कराये तो दुध का दुध पानी का पानी हो जाएगा। आनंद कोरबो का काम मिला ही नही तो छीनने का सवाल कहां पैदा होता है। वह मजदूरों के हक और अधिकार दिलाने की बात करता है तो लोग रंगदारी के लिए इस तरह का झुठा आरोप लगाते हैं। वह शुरू से ही मजदूरों को 400 रुपये प्रति टन मजदूरी की मांग करते आ रहे हैं। मजदूरों को हक हर हाल में देना होगा। बासुदेवपुर में लोकल सेल कोई नहीं बंद कर सकता है।
विचौलियों व दलालों द्वारा मजदूरी मजदूरों को काट कर दिया जा रहा : शंकर व जमीर
असंगठित मजदूर संघ के दुसरे गुट के सचिव शंकर केसरी व उपाध्यक्ष मो जमीर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि विचौलियों व दलालों द्वारा मजदूरी मजदूरों को काट कर दिया जा रहा है। अपने बयान में कहा कि डीओ धारक आरओएम की जगह स्टीम कोयला ले जा रहा है। बीसीसीएल प्रबंधन से लोडिंग के समय विडियोग्राफी कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि डंप में धारा 107 व 144 लगाए जाने के खिलाफ सात मार्च को लोयाबाद में प्रतिवाद सभा की जाएगी।