धनबाद / कतरास। झीझीपहाडी मुखिया सुरेश कुमार महतो के सौजन्य से पंचायत कार्यालय झीझीपहाडी में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में धनबाद विनायका नेत्रालय नेत्र चिकित्सक डाक्टर सचिन कुमार ने दर्जनों लोगों का नेत्र जांच कर उचित सलाह दी।मौके के पर राम प्रसाद रविन्द्र प्रसाद पप्पू गुप्ता लालू महतो काली मोदक आदि मौजूद थे।
Categories: