बोकारो सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज कुल 1480 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिसमें 648 वरिष्ठ नागरिक एवं 19 लोगों के 45+ उम्र नागरिक शामिल है। साथ ही 180 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1डोज एवं 643 लोगो को 2डोज दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले के सदर अस्पताल, बोकारो जनरल अस्पताल एवं सभी सामुदायिक केंद्रों सहित दो निजी अस्पतालो में टीका दिया गया, उनमें से कॉम्प-2 स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में कुल 860 में से 432 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले 08 लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही 123 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1डोज एवं 295 लोगो को 2 डोज दिया गया।
सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण अभियान-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी में कुल 20 में से 16 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले 01 लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही 03 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1 डोज एवं 00 लोगो को 2 डोज दिया गया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में कुल 60 में से 01 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले … लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही …. फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1डोज एवं 59 लोगो को 2 डोज दिया गया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में कुल 100 में से 33 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले …. लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही 09 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1डोज एवं 58 लोगो को 2डोज दिया गया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरीडीह में कुल 40 में से 36 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले 01 लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1डोज एवं 03 लोगो को 2डोज दिया गया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार में कुल 10 में से वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1 डोज एवं 10 लोगो को 2 डोज दिया गया