गुजरात। गुजरात वडोदरा में सोनी परिवार की दयनीय कहानी जब एक ही परिवार के 6 सदस्यों ने दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बेटा भाविन, पत्नी उर्वशीबेन और मां दिव्यबेन एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वडोदरा में एक ही परिवार के छह सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, परिवार के छह सदस्यों में से तीन की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। यह कदम परिवार के वित्तीय संकट के कारण उठाया गया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि परिवार ने नरम ड्रिक्स में कीटनाशकों का सेवन करके आत्महत्या करने की कोशिश की थी। घटना में तीन की मौत हो गई और तीन लोग जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं। नरेंद्र भाई की कभी आर्टिफिशियल ज्वेलरी के कारोबार से जुड़े थे और कोरोना काल की बंदी में नरेन्द्रभाई को अपनी दुकान तक बेचनी पड़ी। आर्थिक संकट झेल रहे नरेन्द्रभाई ने सामूहिक रूप से कीटनाशक का सेवन कर सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस घटना को लेकर जाँच कर रही है।