धनबाद / उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेन से आने वाले यात्रियों की ट्रू-नाट से कोरोना जांच आज से शुरू की गई है।
इस क्रम में आज ट्रेन संख्या 03352 धनबाद-एलेप्पी-धनबाद एवं ट्रेन संख्या 02322 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा से आने वाले यात्रियों की जांच इंसिडेंट कमांडर श्री बंधु कच्छप के नेतृत्व में की गई। जांच के क्रम में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि कुछ केरल, महाराष्ट्र सहित अन्य कुछ राज्यों में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है। इन राज्यों से धनबाद आने वाले यात्रियों के कोरोना संक्रमित होने की संभावना है। इसलिए उनकी कोरोना जांच करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि 03352 धनबाद-एलेप्पी-धनबाद एवं ट्रेन संख्या 02322 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा से प्रतिदिन व प्रत्येक रविवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से ट्रेन संख्या 01045 दिक्षाभूमि एक्सप्रेस से आने वाले यात्रियों की जांच की जाएगी।