कोलकाता में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत
कोलकाता / धनबाद (प्रशांत झा): पूरे धनबादवासियों के लिए स्तब्धकारी और सनसनीखेज खबर है. शूटिंग चैंपियन कोनिका लायक की कोलकाता में रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई है। यह खबर मिलते ही धनसार में शोक की लहर फैल गई। कोनिका की मां वीणा लायक और पिता पार्थो लायक कोलकाता पहुंच गए हैं। कोनिका का शव पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को धनसार उसके आवास अनुग्रह नगर धनसार लाया जाएगा।
👉 कोलकाता में ले रही थी ट्रेनिंग:
कोनिका कोलकाता के बाली में रहकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के जयदीप कर्मकार शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही थी। वह अक्टूबर 2021 में गुजरात में एक प्रतियोगिता में भाग लेने गई थी। इसके बाद वह पुन: कोलकाता आकर प्रशिक्षण लेने लगी। हालांकि, कोनिका की मौत कोलकाता में किस परिस्थिति में हुई है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बुधवार की सुबह कोनिका के पिता के मोबाइल पर फोन आया कि कोनिका की तबीयत खराब है। यह सुनते ही कोनिका के पिता और मा कोलकाता के लिए रवाना हो गए। जब दोनों कोलकाता पहुंचे तो अपनी होनहार बेटी का शव देख दहाड़ मारकर रोने लगे. कोनिका ने सुबह व्हाट्सअप पर भगवान की फोटो का स्टेटस लगाया था.