सिन्दरी / गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी सिन्दरी नगर का एक प्रतिनिधिमंडल नगर अध्यक्ष अरबिंद पाठक के नेतृत्व में हर्ल के महाप्रबंधक कामेश्वर झा से मिला. मुलाकात कर उन्हें बाॅयलर के उदघाटन की हार्दिक शुभकामनाएं और ढेरों बधाईयां दीं. प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक कामेश्वर झा जी को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दीं, महाप्रबंधक महोदय ने भी प्रतिनिधिमंडल को मिठाई खिलाकर खुशी प्रकट की. अरबिंद पाठक ने बाद में कहा कि एक ऐसा भी समय था जब विपक्षी पार्टियाँ हर्ल के बारे में कहा करती थी कि यह सिर्फ चुनावी स्टंट है, लोकसभा का चुनाव समाप्त होगा और कारखाने का काम भी समाप्त हो जाएगा. आज मैं कहना चाहता हूं कि भाजपा जो कहती है वो करती है. बाॅयलर का सफल संचालन ये साबित करता है कि अब वो दिन दूर नहीं जब सिन्दरी में फिर से 19 वर्षों के बाद यूरिया का उत्पादन होगा.
सिन्दरी नगर भाजपा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तथा धनबाद के लोकप्रिय सांसद पशुपतिनाथ सिंह जी को हृदय से बधाई देती है.
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिला महामंत्री निताई रजवार, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकास बाउरी, जिलाकार्यसमिति सदस्य द्वय राकेश तिवारी एवम् बृजेश सिंह, महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह जिलाकार्यसमिति सदस्य रंजना शर्मा, नगर महामंत्री इंद्रमोहन सिंह, नगर उपाध्यक्ष गणपति बाउरी, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष नकुल सिंह, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अणिमा सिंह, मनोज चंचल शामिल थें.