डिजीटल इण्डिया को सफल बनाने के लिए श्रम बल में जागरूकता जरूरी : आर के गोप

सरायकेला / खरसांवा प्रखंड अंतर्गत बीटापुर पंचायत भवन प्रांगण में राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय,भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर की ओर से आयोजित “द्विदिवसीय असंगठित श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम” का समापन गुरुवार को हुआ।उक्त कार्यक्रम के समापन सत्र में बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी श्री राज किशोर गोप ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने के लिए आगे आने को कहा। आगे उन्होंने कहा कि आदरणीं प्रधानमंत्री जी के “डिजिटल इंडिया” का सपना को साकार करने के लिए वित्तीय लेन- देन की प्रक्रिया में स्मार्ट फोन,लेपटॉप, कंप्यूटर तथा ऑन लाइन प्रक्रिया के प्रयोग पर बल दिया जो समय की आवश्यकता है। नोट का प्रचलन को देश में धीरे धीरे समाप्त किया जाएगा। इसको सफल बनाने के लिए ग्रामीण श्रम बल के मध्य जागरूकता लाना जरूरी है। समाज का ग्रामीण श्रम बल अशिक्षा के भंवर जाल में फँसकर इस वैज्ञानिक परिवर्तन का लाभ नहीं उठा पा रहा है। श्री गोप ने आगे कोरोना महामारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है ओमिक्रोन नामक नए वायरस से लोगों को अवगत कराया तथा सावधानी बरतने एवं सचेत रहने पर विशेष बल दिया। तथा टीकाकरण के प्रति खुद सजग होकर दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की बात कही।कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक श्री हेमसागर प्रधान ने किया । उन्होंने आयुष्मान भारत योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,आधार कार्ड संशोधन प्रक्रिया एवं ई-श्रम कार्ड हेतु निबन्धन के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दिया। इस कार्यक्रम में 80 महिला एवं पुरूष श्रमिकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीटापुर पंचायत की मुखिया रानी हेम्ब्रम, मुरुप ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया लक्ष्मी देवी,वार्ड सदस्य गुरुवारी केराई , आंगनबाड़ी सेविका सीमा केराई, बिंदु महतो, मेट चंपा केराई,सामाजिक कार्यकर्ता राकेश प्रमाणिक आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *