कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा बस स्टेण्ड से कुछ ही दुरी के समीप बिच सड़क पर एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर 34 वर्षीय बाईक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान चौका के चौलीबासा निवासी मोहन सिंह के पुत्र दिनेश कुमार सिंह के रूप में की गई है. मृतक का तिन बच्चे है और मृतक सरायकेला के एक निजी कंपनी में काम करने के लिए पेन कार्ड और आधार कार्ड लेकर जा रहा था । और ये घटना हो गयी । घटना तिन बजे के करीब हुई है । वही घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेकर तत्काल जेआरडीसीएल एंबुलेंस से जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल भिजवा दिया है.वहीं ट्रक को कांड्रा पुलिस ने जप्त कर अपने साथ थाना ले गई है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक अपनी बाइक से जा रहा था इसी बीच अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे आ गया.जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.