सिन्दरी / रविवार को भारतीय जनता पार्टी सिन्दरी नगर कार्यसमिति की बैठक शहरपुरा के मुख्य कार्यलय में सम्पन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरबिंद पाठक ने की एवम संचालन नगर महामंत्री इंद्रमोहन सिंह ने किया. बैठक का शुभारंभ डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण तथा श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीण जिला भाजपा के उपाध्यक्ष सह सिन्दरी के प्रभारी घनश्याम ग्रोवर जी उपस्थित थें.
अपने अध्यक्षीय भाषण में अरबिंद पाठक ने पूर्व में हुए कार्यक्रमों एवम आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की और संगठन की मजबूती पर ध्यान देने को कहा. अरबिंद पाठक ने कहा कि आप सभी अपने अपने बूथों का गठन 15 दिसंबर तक जरूर कर लें ताकि उसे जिला को भेजा जा सके. आज पूरा देश भारतीय जनता पार्टी की ओर देख रहा है और इस स्थिति में यदि हम सब जन सेवा से चूक गए तो इतिहास हमसबको माफ नहीं करेगा. संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें इसका भी ख्याल हमसबको करने की जरूरत है.
मुख्य अतिथि घनश्याम ग्रोवर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिनांक 13 दिसम्बर को भव्य काशी दिव्य काशी कार्यक्रम को सफल करना है और शिवालय में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भाषण को सुनना और सुनाना है. काशी कॉरिडोर का उदघाटन कार्यक्रम अपने आप मे ऐतिहासिक होने वाला है. भारत का आध्यात्मिक केंद्र काशी में काफी बदलाव हुआ है जो नरेंद्र मोदी जी के सोच का परिणाम है. उन्होंने कहा कि गरीबो के बीच जो अन्न बितरण की योजना है उसे अप्रैल महीने तक विस्तारित किया गया है इसे लोगों के बीच जाकर बताने की आवश्यकता है.
इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद सह वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सिंह, राकेश तिवारी, बृजेश सिंह, प्रकास बाउरी, रंजना शर्मा, रविश्वर मराण्डी, चंद्रावती देवी, सुशान्त महतो, नकुल सिंह, प्रदीप हाँड़ी, रविकांत शर्मा, अणिमा सिंह, इंदुबाला, राजेश शर्मा, संजय सिंह, गणपति बाउरी, उमा शर्मा, प्रिय रंजन सिंह, राकेश सिंह, गौतम मंडल, ज्ञानमोहन सिंह, जितेंद्र शर्मा, गोपी पाल, मनोज चंचल, राकेश, सुजीत, इत्यादि अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थें.