सिन्दरी / रविवार को सिन्दरी विधानसभा अंतर्गत रोहराबांध सिन्दरी के झामुमो कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष रमेश टुडू जी के लिए चौथी बार झामुमो के जिलाध्यक्ष बनने पर अभिनदंन सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष रमेश टुडू जी शामिल हुएं. वही विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुनव सरकार जी उपस्थित थें.
इस दौरान कार्यकताओं ने अपने लोकप्रिय नेता जिलाध्यक्ष रमेश टुडू जी का जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया जहां उन्हें फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया. इस उपरांत जिलाध्यक्ष ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी की सरकार ने स्थानीय युवकों के लिए निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत नियोजन का प्रवाधान पारित किया ठीक उसी आधार पर हर्ल स्थानीय युवकों को रोजगार नही देगी तो झामुमो इसके विरुद्ध पुरजोर आंदोलन करेगा।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से रामु मंडल, उत्तम महतो, आनंद मंडल, नाजु सिंह, पवीर सहिस, शुभंकर मंडल, सुरेश मंडल, बीरू मंडल, मो. सोनू खान, दिलबर रवानी, विश्वजीत सिंह, संतोष सिंह, राखो हरि मंडल, अमृत मंडल, सूरज सिंह, गोविंदा महतो, उमेश महतो, गोलकी सिंह, गुड्डू सिंह, मो. सोनू खान आदि उपस्थित थें.