आखिरकार मुंगेली नगरपालिका को मिला अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ / बीजेपी के कब्जा वाले मुंगेली नगर पालिका परिषद में कांग्रेसी नेता हेमेंद्र गोस्वामी को राज्य सरकार ने नगरपालिका का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाकर बीजेपी को बड़ा झटका दे दिया है.. राज्य शासन की ओर से जारी आदेश के बाद हेमेंद्र गोस्वामी ने आज नगरपालिका परिषद में नगरपालिका अध्यक्ष पद की शपथ ली…कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से रुके विकास कार्यो को अब तेजी से गति मिलेगी..उनका कहना है कि नगरपालिका अध्यक्ष रहे संतुलाल सोनकर के नाली घोटाले में फंसने के बाद से विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ है यही वजह है कि सरकार ने पहले उन्हें बर्खास्त किया और अब संतुलाल सोनकर पर बर्खास्तगी की कार्रवाई के बाद राज्य शासन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसमें वे खरा उतरेंगे….बहरहाल हेमेंद्र गोस्वामी के नगर पालिका के मनोनीत अध्यक्ष बनने से कांग्रेसी पार्षदों सहित कांग्रेसियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है..वही बीजेपी के द्वारा अभी भी नाली घोटाले में न्यायिक रिमांड पर जेल में बन्द संतुलाल सोनकर की विरुद्ध पार्टी की ओर से कोई कार्रवाई तो नही की गई है इसके अलावा कांग्रेसी पार्षद को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाये जाने पर भी कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई है..!

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *