छत्तीसगढ़ / सरकार के कृषि मंडी उपज शुल्क को बढ़ाने के बाद भाजपा विरोध कर रही है भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रभारी संदीप शर्मा, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि बीजेपी के शासन काल मे मंडी शुल्क को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करती थी लेकिन अब प्रदेश में मंडी शुल्क में वृद्धि हो गई है… मंडी शुल्क बढ़ने की वजह से धान के दाम में गिरावट आई है… और आज छत्तीसगढ़ में किसानों ने धान बेचने से इनकार कर दीया हैं. छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा मंडी शुल्क को 2% से 5 परसेंट कर दी है.. बीजेपी किसान मोर्चा ने घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने जो घोषणापत्र में वादा किया गया था कि मंडी शुल्क को समाप्त किया जाएगा और हम दोनों सीधा किसानों को मिलेगी लेकिन उल्टा 2% से 5% मंडी के शुल्क को बढ़ा दिया गया है.कांग्रेस के शासनकाल में मंडी शुल्क को ढाई गुना बढ़ा दिया है।