जमीनी विवाद में युवक की सरेआम गोली मारकर की युवक की हत्या

बिहार / जमीनी विवाद में युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या जमुई जिले में पुलिस और कानून के खौफ को मजाक बनाते हुए अपराधियों का मनोबल इन दिनों सातवें आसमान पर है। अभी 2 दिन पहले अलीगंज प्रखंड के दरखा पंचायत के मुखिया को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि फिर से जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान बिशनपुर गांव निवासी रामाकांत सिंह के 36 वर्षीय पुत्र चिंटू सिंह के रूप में हुई। चिंटू सिंह अपने गांव बिशनपुर से सिकंदरा बाजार कुछ सामान लेने आ रहा था तभी गांव के ही महज 100 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने अंधाधुन्ध 5 गोली मारकर चिंटू सिंह को मौत की नींद सुला दिया। मृतक के पिता रामाकांत सिंह का कहना है कि पूर्व में गांव के ही चचेरे भाई से 5 बीघा जमीन को लेकर विवाद हुआ था मृतक युवक दिल्ली में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था कुछ दिनों पहले गॉव आया था ।मृतक के पिता ने बताया की अपने ही चचेरे भाई निरंजन सिंह पिता अर्जुन सिंह के साथ बिट्टू सिंह एवं विश्वकर्मा ने घर से महज 200 मीटर की दूरी पर ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के पीछे पूर्व से जमीनी विवाद का मामला का होना। हत्या की सूचना के उपरांत आक्रोशित ग्रामीणों ने लखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग में लोहंडा के पास सड़क को जाम कर दिया वही मौके पर पहुंचे एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद का मामला है मृतक के चचेरे भाई के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है सव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है मृतक के चचेरे भाई गांव के ही किसी ग्रामीण का मोटरसाइकिल भि छीन भाग गया जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खत्म करवाया गया !

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *