बिहार / जमुई के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) आरिफ अहसन को सरकार के द्वारा संयुक्त सचिव के पद पर पदोन्नति दिए जाने पर स्थानीय प्रबुद्ध जनों में हर्ष देखा जा रहा है।
सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , सीबीएसई मान्यता प्राप्त नामदार निजी शिक्षण संस्थान के निदेशक बी. अभिषेक , जिला संवाददाता डॉ. निरंजन कुमार , ओपीएस मलयपुर के प्राचार्य राकेश रंजन समेत कई गणमान्य नागरिकों ने डीडीसी अहसन से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें पुष्प गुच्छ देकर पदोन्नति पाने पर उन्हें बधाई देने के साथ भविष्य की शुभकामना दी।
निदेशक डॉ. सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि युवा और कर्मठ डीडीसी आरिफ अहसन ने जिले के विकास की गति को तेज कर इसे एक अलग पहचान देने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने उनके और उच्च पद पर आसीन होने की ईश्वर से विनती की है।
निदेशक बी. अभिषेक ने कहा कि डीडीसी प्रतिभाशाली पदाधिकारी हैं। उन्होंने लघु उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर जहां कुशल अधिकारी होने का परिचय दिया है वहीं मानवीय मूल्यों से जिलावासियों के दिलों पर भी अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
जिला संवाददाता डॉ. निरंजन कुमार ने कहा कि डीडीसी श्री अहसन मानवीयता की मिसाल हैं। उनके कार्यों और व्यवहारों को शब्दों में गूंथना संभव नहीं है। उन्होंने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कई नागरिकों ने भी उन्हें बधाई दिया और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
डीडीसी अहसन मौके पर अभिभूत होकर सम्मानित जनों के सौजन्यता की तारीफ की और सभी जनों को साधुवाद दिया।