भूली। भूली हीरक रोड में कसियाटाँड़ मोड कर समीप दो बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गए।
घटना को लॉकर बताया जा रहा है कि कसियाटाँड़ की ओर से बाइक संख्या जेएच 10 ए एस 7630 से सुमित कुमार महतो भूली की ओर आ रहा था और भूली की ओर से जा रहा जेएच 10 बी 4353 से आशीष कुमार सिंह दो लड़की को बैठा कर धनबाद की ओर जा रहा है। तेज रफ्तार कर कारण संतुलन बिगड़ा और सुमित कुमार महतो की बाइक से टकरा गया। घटना में सुमित कुमार महतो को गंभीर चोट लगी जिसे स्थानीय लोगों की मदद से असर्फी अस्पताल में ईलाज कराया जा रहा है। एक लड़की को भी चोट लगी जिसको इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
दोनो बाइक के चालक नाबालिक
घटना में बाइक चला रहे दो युवक नाबालिक हैं। सुमित कुमार महतो और आशीष कुमार सिंह उर्फ गोलू दोनो नाबालिक है।
भूली पुलिस ने बाइक जप्त कर थाना लाई
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची भूली पुलिस ने दोनों बाइक को जप्त कर थाना ले आई। लिखित शिकायत के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।