धनबाद / गिरिडीह संसदीय क्षेत्र 16वीं लोकसभा सांसद सदस्य रविंद्र कुमार पांडे ने सोमवार को धनबाद उपायुक्त से मिले ।बाघमाराऔर टुडी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य रफ्तार धीमी है। सवेदक को निर्माण के बाद पेमेंट भुगतान किया जाए।स्वीकृत योजनाओं को क्रियान्वयन करने को कहा साथ ही,गर्मी शुरू होने से पहले खराब चापानल की मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा। टुंडी प्रखंड टुंडी के बनियाडीह पंचायत के आदिवासी परिवार को 2 वर्ष पूर्व विधवा पेंशन की अनुशंसा किया था लेकिन अभी तक पेंशन नहीं चालू होने पर उन्हें दुख जताया।उन्होंने कहा कि राज्य के आदिवासी मुख्यमंत्री रहते हुए भी आदिवासी विधवा महिलाओं को लाभ पहुंचाने में असफल साबित हो रहे है।उपायुक्त श्री सिंह ने उन्हें भरोसा दिया कि उनके सुझाव पर यथाशीघ्र कार्रवाई कर हल निकालने का प्रयास होगा।