छत्तीसगढ़ / दुर्ग / दुर्ग जिले के अंतर्गत नंदिनी थाना में धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है ,जोगेश्वर भारती पिता जगजीवन भारती उम्र 23 साल साकिन गोरी थाना नंदी नगर जिला दुर्ग के में रिपोर्ट दर्ज कराया अपने नाम से एक टाटा 1512 नंबर सीजी 04 एम वाई 5066 एचडीएफसी रायपुर से फाइनेंस करवाया था लॉक डाउन होने के कारण बैंक में नियमित किस्त नहीं जमा कर पा रहे थे इसलिए गाड़ी को सतनाम सिंह एवं आदित्य सिंह के साथ एक एग्रीमेंट कर गाड़ी को भाड़े में चलाने के लिए दे दिया उक्त गाड़ी का फर्जी कागजात बनाकर सतनाम सिंह ने बिहार के निवासी काजल सिंह को चार लाख में गाड़ी बेच दी l नंदिनी थाना धारा 407, 419, 420, 467,468, 471,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम , उप पुलिस अधीक्षक शौकत अली के द्वारा दो टीम के गठन कर आरोपी सतनाम सिंह के तलाश में जुट गई पुलिस को गुप्त सूचना मिला के सतनाम सिंह ट्रेन से सिकंदराबाद की ओर जाते हुए दिखाई दिया पुलिस टीम ने गोदिया पुलिस से संपर्क किया और गोदिया पुलिस के मदद से आरोपी सतनाम सिंह को धर दबोचा आरोपी सतनाम सिंह के निशानदेही पर आदित्य नाथ सिंह को भी उसके घर पर पुलिस गिरफ्तार कर लिया।