रामगढ़। रामगढ़ जिला में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की घोषणा आज सोमवार को कर दी गई। सैयद किरमानी जिलाध्यक्ष ने कमिटि की घोषणा की कमिटि में उपाध्यक्ष अजंतुल्लाह, अब्दुल रहीम अंसारी, एहसानुल हक, गुरप्रीत सिंह चाना, महामंत्री एहसान अली, मोहमद जाकिर, कोषाध्यक्ष नबाब कैफ़ी, जिला मंत्री गयासुद्दीन अंसारी, उमर फारूकी, डॉ इलियास अहमद, एनुल खान, सोशल मीडिया रुस्तम अंसारी, मीडिया प्रभारी फरहान ताहिर, आई टी सेल प्रभारी इकरार आलम, मोहम्द रियाज को कार्यालय प्रभारी बनाया गया।
रामगढ़ भाजपा के जिलाध्यक्ष पवन मेहता ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा की घोषणा किये जाने पर सभी सदस्यों को बधाई देते हैं। रामगढ़ अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सैयद किरमानी ने कहा कि नई कमिटि का गठन कर दिया गया है। सरकार के योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा और मोदी जी के हाथों को मजबूत किया जाएगा।