जमुई/ बिहार (संवाददाता चुन्ना कुमार दुबे) बिहार सरकार , श्रम संशाधन विभाग के सौजन्य से जमुई सदर प्रखंड कार्यालय के समीप अवस्थित शुक्रदास भवन में 04 दिसंबर को रोजगार शिविर (जॉब कैम्प) का आयोजन किया जा रहा है। विभागीय स्तर पर शिविर की तैयारी जारी है।
श्रम अधीक्षक सह जिला नियोजन पदाधिकारी पूनम कुमारी ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि विधायक श्रेयसी सिंह , जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं डीडीसी आरिफ अहसन संयुक्त रूप से रोजगार शिविर का उद्घाटन करेंगे जबकि मौके पर नियोजक समेत बड़ी संख्या में सुयोग्य पात्र उपस्थित रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जमुई जिला के कुशल एवं अकुशल युवाओं को रोजगार मुहैया कराए जाने के उद्देश्य को लेकर रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमती कुमारी ने बताया कि जॉब कैम्प के जरिये क्वेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड और विजन इंडिया सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड नामक नियोजकों के द्वारा कुशल और अकुशल लोगों को नियोजित किया जाना है। उन्होंने 18 – 45 वर्ष के सुयोग्य पात्रों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे आधार कार्ड की छाया प्रति , बैंक खाता की छाया प्रति और चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि को नामित स्थान पर पहुंचें और नियोजन का लाभ लेकर बेरोजगारी की समस्या से निजात पाएं।
उधर श्रम संशाधन विभाग रोजगार शिविर को सफल बनाने के लिए यथोचित तैयारी में जुटा हुआ है। विभाग के द्वारा व्यापक प्रचार – प्रसार किया जा रहा है। विभागीय कर्मी युवाओं से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें शिविर में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कैम्प की तैयारी जोर – शोर से जारी है।