आदिवासी मूलवासी सामाजिक संगठन के नेतृत्व में बोलायडीह में ग्राम सभा का आयोजन

वनभूमि की अवैध खरीद-विक्री के खिलाफ ग्रामीणों ने फूंका आंदोलन का बिगुल

गम्हरिया / जगन्नाथपुर पंचायत के बलरामपुर में वनभूमि की अवैध विक्री को रोकने के लिए मांझी बाबा फागु मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आदिवासी मूलवासी सामाजिक संगठन के मुख्य सलाहकार सह सामाजिक कार्यकर्ता संग्राम मार्डी उपस्थित थे। मार्डी ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में जुटी है। वहीं, दूसरी तरफ गुरुवार को बलरामपुर मौजा के जगन्नाथपुर पंचायत की आम जनता वनभूमि एवं सरकारी जमीन को बचाने के लिए सरकार से गुहार लगा रही है। कहा कि इस क्षेत्र में भूमाफियाओं की ओर से आदिवासी और मूलवासियों को डरा-धमका कर वन विभाग एवं सरकार की जमीन को बेची जा रही है। जमीन लूटने का विरोध करने पर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाए जाने की धमकी दी जाती है। ग्रामसभा के माध्यम से पंचायत के लोगों ने जमीन की लूट-खसोट रोकने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही आदिवासी -मूलवासियों पर जो रहे झूठे मुकदमे के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर वन एवं सरकारी भूमि की अवैध विक्री रोकने में प्रशासन विफल रहती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान आदिवासी- मूलवासी समाज के कई प्रतिनिधियों में मौजूद रहे वही विरोध करने वालों मालती मार्डी, रवि टुडू, लोबो सिंह सरदार, आरपी टुडू, करण टुडू, अर्जुन हेम्ब्रम, मंगल मांझी, सूरज बेसरा, रमेश मुर्मू, जोगनी मुर्मू, पार्वती मुर्मू, सुनीता मांझी, हपना मांझी, इंद्र मांझी, धनु मांझी, सुमित बेसरा, अनिल सोरेन, बाबू उरांव, शंकर बेसरा, सारी मांझी, पानो मार्डी,सीता मार्डी, बेबी टुडू समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *