जमुई/ बिहार/( संवाददाता /चुन्ना कुमार दुबे) जमुई की बेटी और देश की नामी – गिरामी शूटर और स्थानीय विधायक श्रेयसी सिंह ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए शहर के साथ बिहार का नाम रोशन किया है। पटियाला में आयोजित 64 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर जहां एक और उपलब्धि अपने नाम किया है वहीं देश के धुरंधरों को भी विजेता बनने के लिए संघर्ष जारी रखने का संदेश दिया है। श्रेयसी सिंह ने यह उपलब्धि महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में हासिल किया है।
उल्लेखनीय है कि विधायक श्रेयसी सिंह 2019 में 63 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की शॉटगन स्पर्धा में भी बिहार के लिए स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया था जबकि 2020 में कोरोना महामारी के कारण इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा सका था।
उधर जदयू जिलाध्यक्ष ई. शंभू शरण , ऑक्सफोर्ड पब्लिक के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक बी. अभिषेक , जिला संवाददाता डॉ. निरंजन कुमार , अशोक कुमार सिन्हा , भूपेंद्र सिन्हा , मदन शर्मा , राजीव रंजन , राकेश कुमार आदि ने भी स्वर्ण पदक जीतने पर जमुई की बेटी और विधायक श्रेयसी सिंह को अशेष बधाई दी है।