फिर भी डेको प्रबंधक द्वारा जबर्दस्ती मजदूरों से कराया जा रहा उत्खनन कार्य
लोयाबाद/ सिजुआ एरिया पांच के अंतर्गत बीसीसीएल के सेन्द्रा बाँसजोड़ा कोलियरी में संचालित साकार मॉस ज्वाइंट वेचर डेको प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के माइंस मे जहरीले CO H2S गैस रिसाव भारी मात्रा से निकला रही है जिससे कंपनी के कार्यरत कर्मचारियों सहित परियोजना से सटे लोगो का जीना बेहाल हो रहा है जो भी हो जाँच का विषय है । अगर सीईओ गैस कार्बन डाइऑक्साइड गैस निकल रही है तो इससे इंसान के शरीर में हीमोग्लोबिन कम होने लगता है खून के धब्बे जमने लगते हैं इससे इंसान की मौत भी हो सकती है ऐसा बताया जाता है मजदूरो एवं आस- पास के ग्रामीणो मे अफरा-तफरी, लोगो को आंखो मे जलन एवं सांस लेने तकलीफ । बताया जाता है कि साकार मॉस ज्वाइंट वेचर डेको आऊट सोसिंग कंपनी माइंस के चारो ओर जहरीले गैस की रिसाव हो रहा है जिससे कंपनी में काम करने वाले इंसानों सहीत पर्यावरण घातक साबित हो रही है। वही आस- पास के दर्जनो ग्रामीण ने बताया की हवा की रूख जिस ओर जाता है उस ओर जहरीले गैस से आंखो में जलन एवं माथे भारी एवं सांस लेने मे तकलीफ हो रहा है। वही जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सहायक सचिव चन्द्रशेखर राजभर ने बताया की साकार मॉस ज्वाइंट वेंचर डेको आऊटसोसिंग कंपनी माइंस मे पिछले तीन दिनो से सीओ मिथेन खूनी गैस के रिसाव जारी है, लोगो को सांस लेने मे तकलीफ एवं आंखो मे जलन हो रहा है । वही बीसीसीएल एवं आऊटसोसिंग प्रबंधक द्वारा डीजीएमएस नियामो की ताक पर रखकर मजदूरो से उत्खनन कार्य करा रहे है। डीजीएमएस को तुरंत संज्ञान लेकर जांच करनी चाहिए कि कौन सी गैस निकल रही है अगर कोई घातक गैस निकल रही है तो फिलहाल माइनिंग को बंद कर वहां के मजदूरों को जिंदगी की बचाने काम करें ।
जहरीले गैस के रिसाव के बावजूद भी , कंपनी प्रबंधक के द्वारा मजदूरों से उत्खनन कार्य कराया जा रहा है।