धनबाद / भूली सबसे बड़ी श्रमिक कॉलोनी के बीच एक बहुत ही पुरानी जल मीनार आज उसकी स्थिति ऐसी बन चुकी है कि खुद का लोड सहन नहीं कर शक रही है आज शाम को पानी की जल मीनार में ओवरलोड पानी होते हुए पानी टंकी से ओवर फ्लो हो रही थी तथा इस जल मीनार की सहनशक्ति देखने लायक बनी हुई थी जल मीनार के चारों ओर पानी निकलते हुए नजर आए मानो ऐसा लग रहा था यह जल मीनार चिक चिक कर पुकार रही है कोई तो मुझे बचाओ मेरी ऐसी हालत की स्थिति ठीक करवाओ मैं सभी की प्यास बुझा देता हूं मेरी हालत तो कोई देखो मगर उस जल मीनार के सामने से सैकड़ों आदमी आना-जाना कर रहे थे लेकिन सभी उस जल मीनार की स्थिति देखकर के आश्चर्य कर रहे थे यहां तक जल विभाग के एक भी कर्मचारी देखने तक नहीं आए और घंटो घंटो पानी बहता नजर आया हजारों गैलन पानी धरती में सम्मिलित हो गए वही मौके पर स्थानीय लोग इसकी स्थिति देखते हुए स्थानीय प्रतिनिधि का बहुत ही निंदा कर रहे थे इस जल मीनार के चारों ओर दलदली क्षेत्र बन चुकी है मानो यह पानी टंकी कुछ दिन बाद अगर इसकी स्थिति सही नहीं की गई तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाएगी