सिंदरी डीएसपी ने सुरुंगा में चल रहे अवैध कोयले के मुहानों को बंद कराया

धनबाद। झरिया/असलम अंसारी/ अलगडीहा ओपी क्षेत्र के सेंट्रल सुरुंगा शिव मंदिर के समीप पिछले कई दिनों से बड़े पैमाने पर हो रही कोयले का अवैध उत्खनन स्थल पर शनिवार को सिंदरी के डीएसपी अभिषेक कुमार ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी किया । पुलिस बल को देखकर कोयला चोरी के धंधे में शामिल चोरों में भगदड़ मच गयी । अवैध खनन में लगे दर्जनों कोयला चोर भागने में सफल रहे । बताते है़ कि क्षेत्र के संगठित कोयला तस्करों द्वारा दर्जनों लोगों से सेंट्रल सुरुंगा के तीन मुहानों में बड़े पैमाने पर कोयले अवैध उत्खनन कराकर कोयले को बोरे में भरकर साइकिल एवं मोटरसाइकिल से सुरुंगा कुम्हार टोला में संचालित आधा दर्जन अवैध कोल डिपुओं में खपाये जाने कि सूचना पर कल सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने कई थानों कि पुलिस और सीआईएसएफ जवानों के साथ छापामारी किया । अवैध मुहानों को देख डीएसपी भड़क गए और एनटीएसटी पीओ पंकज कुमार को फटकार लगाते हुए अवैध खनन स्थल पर डोजर लेकर आने का निर्देश दिया । पीओ कुमार पेलोडर के साथ पहुंचकर डीएसपी कि मौजूदगी में तीनों मुहानों की ओबी मिट्टी से पेलोडर से भराई कर समतल कर दिया गया है़ ।पुलिस की करवाई से क्षेत्र के कोयला चोरों में हड़कंप मच गया है़ । छापेमारी में अलकडीहा ओपी प्रभारी संजीव कर्णदेव ,जोरापोखर थाना के एएसआई सुधीर पंडित, लोदना ओपी प्रभारी सुशील कुमार सिंह , तिसरा थाना कि पुलिस बल के अतिरिक्त एनटीएसटी परियोजना के पीओ पंकज कुमार, सीआईएसएफ के जवान सहित बड़ी संख्या में सशस्त्र बल थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *