लोयाबाद / धनबाद/ एकडा वॉसदेबपुर कोलियरी मे भाजपा नेत्री इन्दू देवी और विधायक प्रतिनिधि दिनेश रवानी के नेतृत्व मे सैकडो ग्रामीण के द्वारा बॉसदेवपुर कोलियरी के मुख्यद्वार के सामने विजली की समस्या को लेकर प्रर्दशन और कोलियरी के ट्रान्सपोटींग को ठप्प किया गया बताते चले कि एकड़ा स्थित बिजली घर मे स्थित 500 KV का ट्रान्सफार्मर पिछले दो माह से खराब है जिसके कारण यहाँ के लोग अंधेरा मे रहने को विवश है बिजली के अभाब मे बच्चो के पढ़ाई भी बाधित होती है इन्ही सब समस्या को लेकर भाजपा नेता दिनेश रबानी और इन्दू देवी ने
कोलियरी ऑफिस के मैन गैट और ट्रान्सपोटींग को ठप्प किया बन्दी की सुचना पाकर प्रवंधन की और से अजय कमार शर्मा ने आन्दोलन कारियो से बर्ता की अजय कुमार शर्मा ने कहॉ कि ट्रान्सफार्मर बनकर तैयार है बुधबार तक लाईन चार्ज क२ दिया जाएगा प्रवंधन के अश्वासन के बाद ही ग्रामीणो ने आन्दोलन को स्थगीत किया विधायक प्रतिनिधि दिनेश रवानी और भाजपा महिला नेत्री इन्दू देवी ने कहॉ कि अगर प्रवंधन अपने कहे समय के अनुसार लाईन चार्ज नही किया तो कोलियरी का चक्का अनिशचित कालिन जाम किया जाएगा