सरायकेला / आर्थिक रूप से कमजोर,गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों में शिक्षा का हुनर को तराशने में लगी सामाजिक संस्था “गुरुकुल” के निदेशक गजेंद्र नाथ चौहान ने खरसावां के सांतरी गांव स्थित अपने आवास में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राष्ट्रीय प्रेस (16 नवंबर)दिवस पर मीडिया से जुड़े सभी प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी है।उन्होंने कहा राष्ट्रीय प्रेस दिवस भारत में स्वतंत्र एवं जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है. । सामाजिक जन चेतना के जागरण में भी मीडिया अपनी सार्थक महत्वपूर्ण निभा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी जैसी विषम परिस्थिति से सम्पूर्ण दुनिया प्रभावित हुई है।इस महामारी से बचाव के लिये प्रेस के माध्यम से जन जागरूकता के प्रचार प्रसार में सराहनीय पहल हुई है।उल्लेखनीय है की इस साल 55वां राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2021 मनाया जा रहा है। 4 जुलाई 1966 में भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) की स्थापना को सम्मानित करने और स्वीकार करने के लिए ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ मनाया जाता है। यह वह दिन था जब भारतीय प्रेस परिषद ने एक नैतिक प्रहरी के रूप में कार्य करना शुरू किया था। प्रेस इस शक्तिशाली माध्यम से अपेक्षित उच्च मानकों को बनाए रखता है।