सरायकेला/ राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में आयोजित मझगाँव प्रखंड अन्तगर्त खड़पोस गांव स्थित उच्च विद्यालय प्राँगण में “द्विदिवसीय अनुसूचित जाति श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम”(15 से 16 नवंबर)के समापन सत्र में आमंत्रित अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बड़कुँवर गागराई ने अपने संबोधन में कहा उक्त समाज के लोगों को गरीबी,अशिक्षा,बेरोजगारी एवं नशाखोरी जैसी ज्वलन्त सामाजिक बुराइयों से निपटने के लिए जरूरी है जागरूकता सह सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में जुड़कर लाभान्वित होना। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रशिक्षण सह जागरूकता का आयोजन कर राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड सार्थक पहल कर रही है इसके लिए बोर्ड के सदस्य बधाई के पात्र हैं।बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने श्रमिकों को अपने बच्चों को शिक्षित कर उज्जवल भविष्य बनाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक पीताम्बर राउत ने किया । उन्होंने जीवन ज्योति बीमा योजना,आयुष्मान भारत योजना, कौशल विकास योजना,ई-श्रम कार्ड निबन्धन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दिया। इस कार्यक्रम में कालिन्दी समाज के कुल 80 महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गोविंद चन्द्र गोप,समाजसेवी मंडल कालिन्दी,झारखंड केन्द्रीय कालिन्दी समन्वय समिति के संरक्षक ताराचंद कालिन्दी,भगवान गोप तथा विद्यालय के प्रध्यानापक मनमोहन जेराई,मो मोहसिन, महीपति कालिन्दी आदि का सराहनीय योगदान रहा।